scorecardresearch
 
Advertisement

पंजाब के तरनतारन में ससुराल वालों ने की हत्‍या

पंजाब के तरनतारन में ससुराल वालों ने की हत्‍या

पंजाब के तरनतारन में इज़्ज़त के नाम पर ख़ून की होलियां खेली गई हैं. दुलहन और उसकी सास को घर में घुसकर मार डाला गया. आरोप लगा है ख़ुद लड़की के घरवालों पर. वारदात तरनतारन ज़िले के पट्टी इलाके में हुई है. अमरप्रीत और गुरलीन अगल-बगल के गांव में रहते थे. गुरलीन के भाई से अमरप्रीत की दोस्ती थी. इस वजह से गुरलीन और अमरप्रीत के बीच काफी पहले से मेलजोल था, जो आगे चलकर प्यार में बदल गया.

Advertisement
Advertisement