पत्रकार निरूपमा पाठक की मौत के मामले में अब उसका प्रेमी प्रियभांशु भी कानून के शिकंजे में फंस गया है. झारखंड के कोडरमा में निरुपमा की मां की शिकायत के बाद जिला अदालत ने प्रियभांशु के खिलाफ भी केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. अदालत ने जिन धाराओं में मामला दर्ज करने को कहा है उनमें 376 यानी बलात्कार, 420 यानी धोखाधड़ी, 306 यानी खुदकुशी के लिए उकसाने और 506 का मामला दर्ज किया जा रहा है.