आज हल्ला बोल में पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडॉर पर जारी विवादित वीडियो पर बहस हुई. इस दौरान पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी को भिंडरावाले के नाम पर AIAT के चेयरमैन एम एस बिट्टा ने तीखा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्य की आड़ में पाकिस्तान अपनी आतंकी साजिशों को अंजाम देने की कोशिशें कर रहा है.
Today in Halla Bol upon the Kartarpur Corridor inauguration video which was officially released with pictures of three slain Khalistani leaders in the background. The chairman of AIAT MS Bitta slams a Pakistani journalist. Watch video.