ये कलंक कथा है...इंसां कहे जाने वाले उस बाबा की, जिसकी काली दुनिया में इंसानियत के लिए कोई जगह नहीं थी. वो चोला पहनता था संत का, लेकिन उसके डेरे में सच का मतलब कुछ और था. बाबा के इस काले सच की सुगबुगाहट तो पिछले कई बरसों से मिल रही थी, लेकिन उसकी धाक-धमक ऐसी कि उसे कुरदेने वाला खुद इस दुनिया से गायब हो जाता. ऐसी कलंक कथाएं एक नहीं, बल्कि तमाम है. देखिए पूरा वीडियो....