यौनशोषण मामले में जेल की हवा खा रहे राम रहीम की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं. पहले जहां पंचकूला कोर्ट में उसे 20 साल की सजा सुनाई जा चुकी हैं. वहीं पत्रकार छत्रपति और एक सेवादार की हत्या मामले में उसकी परेशानियां फिर से बढ़ सकती हैं. डबल मर्डर केस में भी उसके नपने के आसार नजर आ रहे हैं. इस बीच खट्टा सिंह भी पकड़ा जा चुका है. देखें कि क्या खट्टा खोलेगा राम रहीम की कच्चा चिट्ठा. देखें वीडियो...