मिशन गुजरात पर भरूच पहुंचे राहुल गांधी ने जीएसटी पर फिर मोदी सरकार को घेरा....कहा ये टैक्स गब्बर सिंह जैसा है जो गरीबों की पसीने की कमाई को लूट लेता है....इसलिए इसका नाम गब्बर सिंह टैक्स रखा है...नोटबंदी पर भी राहुल ने किया मोदी सरकार पर प्रहार - कहा ....देश रो रहा है और मोदी सरकार 8 तारीख को जश्न की तैयारी में जुटी है.