बिहार में मासूमों की मौत पर लोगों का आक्रोश अब फूटने लगा है. वैशाली में लोक जनशक्ति पार्टी(LJP) के सांसद पशुपति पारस और पार्टी के विधायक राजकुमार साह को स्थानीय लोगों ने जबरदस्त खरी-खोटी सुना दी. बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद पशुपति कुमार पारस और विधायक राजकुमार साह रविवार को चमकी प्रभावित हरिवंशपुर गांव पहुंचे. यहां पर बुखार पीड़ितों के परिवार वालों ने दोनों जन प्रतिनिधि को खूब खरी खोटी सुनाई. सांसद और विधायक से स्थानीय लोग काफी नाराज दिखे. इस गांव में चमकी बुखार से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन अबतक कोई जनप्रतिनिधि गांव नहीं आया था, इससे लोग काफी गुस्से में थे. विधायक राजकुमार शाह ने पीड़ित परिवारों को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और जरूरी दवाएं बांटी, तब लोगों ने उन्हें वहां से जाने दिया.
Amid Acute Encephalitis Syndrome causing havoc in parts of Bihar and claiming lives of over 100 children, Lok Janshakti Party(LJP) MP from Hajipur Pashupati Kumar Paras and MLA Rajkumar Sah reached Harivanshpur village on Sunday. The angry residents of Harivanshpur village on Sunday shooed away LJP MLA Rajkumar Sah for not being with them, while they were grappling with the crisis of severe water shortage and the acute encephalitis syndrome (AES). Later, LJP MLA Rajkumar Sah distributed medicines and Rs 5000 each among the families who lost their children to Acute Encephalitis Deaths(AES). Watch this report.