scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: मुजफ्फरपुर की पापकथा पर संसद में उबाल

एक और एक ग्यारह: मुजफ्फरपुर की पापकथा पर संसद में उबाल

मुजफ्फरपुर कांड का आरोपी ब्रजेश ठाकुर की पापकथा राम-रहीम से भी खतरनाक है. आजतक उस तहखाने तक पहुंचा जहां से चोर रास्ते से अफसर-नेता बालिका गृह तक पहुंचते थे. बुलेटिन में आपको ब्रजेश ठाकुर के पापघर की परतें खोलने वाली ग्राउंड रिपोर्ट दिखाएंगे. एक और एक ग्यारह में आपको पटना जंक्शन पर दीवार गिरने वाले हादसे की बेचैन करने वाली तस्वीरें दिखाएंगे जिसमें हद दरजे की लापरवाही हुई है. बुलेटिन में आपको पश्चिम बंगाल के बांकुरा में बाढ़ की विभीषिका दिखाएंगे जहां मकान ताश के पत्ते की तरह भरभराकर गिर पड़े. बाढ़ ने जिंदगी बांधकर रख दी है. देहरादून के करीब एक गांव में 300 लोगों के बाढ़ में फंसने की तस्वीर भी दिखाएंगे.मुजफ्फरपुर से देवरिया तक बच्चियों से ज्यादती की घटानाओं पर देश में उबाल है. बिहार में नीतीश कुमार की सरकार और यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल उठ रहे हैं. मुजफ्फरपुर और देवरिया कांड पर संसद में आरजेडी, एसपी और लेफ्ट के नेताओं ने प्रदर्शन किया है. विपक्षी दल सरकारों की नैतिकता पर सवाल उठा रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement