scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: 'महाभारत' के बाद देर रात 'आप' का ड्रामा!

एक और एक ग्यारह: 'महाभारत' के बाद देर रात 'आप' का ड्रामा!

एक और एक ग्यारह में आज यूपी में पीएम मोदी और सीएम योगी का मेगा शो चल रहा है आपको दिखाएंगे यूपी इनवेस्टर समिट में पीएम मोदी का लाइव निवेश मंत्र. साथ ही बात होगी दिल्ली की जहां सीएम केजरीवाल के घर हुए थप्पड कांड की गूंज आज भी सुनाई दे रही है. दिखाएंगे पूरी ग्राउंड रिपोर्ट.दिल्ली में सीएम केजरीवाल के घर मुख्य सचिव के साथ मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है. अब से कुछ देर पहले सीएम केजरीवाल के सलाहकार वी के जैन के दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी ने भी एलजी अनिल बैजल से शिकायत की है. जबकि कल रात आप के विधायक प्रकाश जारवार को गिरप्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरे विधायक अमानतुल्लाह पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अमानतुल्ला भागे -भागे फिर रहे हैं. मारपीट के आरोपियों में अमानतुल्ला का भी नाम है. पुलिस अमानतुल्लाह के घर के बाहर तैनात है.

Advertisement
Advertisement