scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्लीः गाड़ियों में टक्‍कर के बाद लगी आग, कार में ही जल गए 3 लोग

दिल्लीः गाड़ियों में टक्‍कर के बाद लगी आग, कार में ही जल गए 3 लोग

तेज रफ्तार के कारण सड़क पर एक और हादसा हो गया. दिल्ली के आनंद विहार क्षेत्र में बुधवार शाम को दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आपस में टकराते ही इन दोनों गाड़ियों में आग लग गई. आग की चपेट में आने से इसमें सवार 3 लोगों की मौत हो गई. इको स्पोर्ट्स गाड़ी डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ आ गई और ओमनी वैन से टकरा गई. आग लगने से ओमनी वैन में सवार एक शख्स बुरी तरह से झुलस गया जिस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों गाड़ियों में फंसे 4 लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पलात पहुंचाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद 2 और लोगों की मौत हो गई.

Due to high speed, there was another accident on the road. On Wednesday evening in the Anand Vihar area of Delhi, there was a collision in two Vehicles. The collision was so strong that both of these vehicles were set on fire as they collided. Three people were killed in the fire due to the fire.

Advertisement
Advertisement