पंजाब के लुधियाना से हैरतअंगेज हादसा का वीडियो सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. घर के बाहर घूम रही बुजुर्ग महिला को भनक तक नहीं रही होगी कि कुछ ही देर बाद उसके साथ कुछ ऐसा होने वाला है, जो उसे मौत के मुंह तक पहुंचा जा सकता है.गनीमत ये रही कि महिला की जान बाल बाल बच गई. ये पूरा हादसा CCTV में कैद हुआ है.
A horrifying accident caught on camera in Ludhiana, a speedy car hit a old age women. Old woman injured in the accident. Old lady flied several feet after she was hit by the speeding car. She is admitted in a nearby hospital by people there.