यूपी के मेरठ के सदर बाजार में स्कूल से लौट रहीं छात्राओं से तीन स्कूटी सवार लड़कों ने छेड़छाड़ की. यह घटना रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे मनचलों की छेड़खानी से परेशान होकर छात्राएं कभी आगे तो कभी पीछे जाती हैं लेकिन मनचले छात्राओं का पीछा नहीं छोड़ते हैं. आगे चलकर एक चौराहे पर एक शख्स इन छात्राओं की मदद को आगे आए. उन्होंने स्कूटी सवार तीन लड़कों में से एक को पकड़ लिया. इसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वीडियो देखें.