देश इस वक्त कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है. लगभग सभी राज्य इस जानलेवा महामारी की चपेट में हैं. देश की राजधानी दिल्ली पर कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है. इन्हीं सबके बीच गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू दिया है. गृह मंत्री ने कोरोना वायरस और सीमा पर तनाव समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि देश इस वक्त दोनो तरफ से जंग लड़ रहा है और हम दोनो ही जंग जीतेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना के टेस्ट चार गुना बढ़ाए गए हैं. इसलिए मामले बढ़ रहे हैं. राजधानी में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है. गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार, एमसीडी और भारत सरकार एक साथ मिलकर काम कर रहीं हैं. देखिए वीडियो.
The country is currently going through a major crisis of COVID-19 outbreak. Almost all states are in the grip of this deadly epidemic. However, the national capital Delhi is worst affected with coronavirus. Speaking in an interview with a news agency, Amit Shah said that PM Narendra Modi asked the home ministry to help the Delhi government in reviewing the surge in the coronavirus cases. Watch video.