scorecardresearch
 
Advertisement

छोटी बातों को तूल नहीं देना चाहिए: कोरोना पर जारी सियासत पर शाह

छोटी बातों को तूल नहीं देना चाहिए: कोरोना पर जारी सियासत पर शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए तमाम जरूरी चीजों के साथ पर्याप्त मेडिकल स्टाफ का भी इंतजाम किया गया है. शाह ने कहा कि जो रिटायर्ड कर्मचारी थे उनकी पूरी लिस्ट बनाई गई. उनसे संपर्क किया गया और वापिस लाया गया. पैरामिलिट्री फोर्सिस को लगाया गया है. 16 हजार बेड रेलवे बना रही है. ये सारी चीजें हमने मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने के लिए किया है. अमित शाह ने कोरोना को लेकर सरकार की तैयारी पर कई बातें बताई. वहीं कोरोना संकट के बीच हो रहे सियासी घमासान पर शाह ने कहा कि छोटी छोटी बातों को तूल नहीं दिया जाना चाहिए. देखें वीडियो.

Speaking in an interview with a news agency, Home minister Amit Shah On coordination between the Delhi and the Central government, said CM Arvind Kejriwal is always kept in the loop and is always involved in decision making. He is also involved in decision making. Some political statements may have been made but no impact on decision making. Watch video.

Advertisement
Advertisement