scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: राज्यपाल से मिले येदियुरप्पा, आज कर्नाटक में बनेगी बीजेपी सरकार!

आज सुबह: राज्यपाल से मिले येदियुरप्पा, आज कर्नाटक में बनेगी बीजेपी सरकार!

कर्नाटक में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हुई है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार सुबह राज्यपाल से मुलाकात की. माना जा रहा है कि येदियुरप्पा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों की माने तो बीएस येदियुरप्पा आज ही शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी बागी विधायकों को व्यस्त रखना चाहती है क्योंकि भाजपा को लग रहा है कि कांग्रेस की तरफ से भी बागियों से संपर्क साधने की कोशिश की जा सकती है.

Karnataka BJP state unit chief BS Yeddyurappa met the Governor on Friday to stake claim to form the government. Yeddyurappa is expected to take oath as the new Karnataka CM on Friday evening. Watch this video

Advertisement
Advertisement