आज का खजाना स्पेशल में देखिए कि पूरी दुनिया में मशहूर अजंता और एलोरा की गुफाओं के बारे में कैसे सभी को कुछ नहीं मालूम. कैसे आज का इंसान वहां के राज के बारे में कोई जानता तक नहीं. देखिए कि कैसे आज जो दावे किए जा रहे हैं कि यहां इतना धन-वैभव है. कैसे वहां पता चला है कि यहां के मंदिरों में ऐसे सकरे रास्ते हैं. इंसान यहां जा ही नहीं सकते. क्या है इस गुप्त शहर के पीछे का सच? क्या है पूरा सच और उनके पास के खजाने के पीछे क्या वजह है?