पाकिस्तान की धरती से हिन्दुस्तान के खिलाफ एक और साज़िश हुई है. ऐसी साज़िश जिसने विविधता में एकता वाले देश में अपने ही भाई-बहनों के बीच भरोसा की दीवार तोड़ने की नापाक कोशिश की गई. जी हां, जिस खुराफाती SMS की वजह से कर्नाटक से पूर्वोत्तर के लोग आनन-फानन में पलायन करने पर मजबूर हुए.खुफिया एजेंसियों की मानें तो वो पाकिस्तान की धरती से भेजा गया था.