scorecardresearch
 
Advertisement

पंचायत ने युवक को सुनाई अजीबोगरीब सजा

पंचायत ने युवक को सुनाई अजीबोगरीब सजा

पीलीभीत की एक पंचायत ने एक युवक को अजीबोगरीब सजा सुनाई है. युवक पर आरोप था एक गांव में अफवाह फैलाने का और पंचायत ने इसके एवज में युवक की पहले जमकर पिटाई करवाई, फिर उसका आधा सिर मूंडा, आधी मूंछ काटी और फिर मुंह पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया. सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि फैसला भी गांव के प्रधान या मुखिया ने नहीं सुनाया था, बल्कि प्रधान के बेटे ने सुनाई ये सजा.

Advertisement
Advertisement