आतंक के खिलाफ भारत की मुहीम एक के बाद एक रंग लाने लगी है. पहले 26/11 का मास्टरमाइंड जिंदाल पकड़ा गया और अब जामा मस्जिद और बैंगलोर स्टेडियम धमाके की कड़ी भी आने वाला है गिरफ्त में. भारत के रेड कॉर्नर नोटिस पर फसीह नाम के इस शख्स को सऊदी अरब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.