यूपी के कुशीनगर में दर्दनाक हादसा.. स्कूस बस से ट्रेन की टक्कर. हादसे में अब तक 11 बच्चों की मौत, डिवाइन पब्लिक स्कूल की थी बस.. हादसे में 8 बच्चों की हालत गंभीर... बस में सवार थे 22 बच्चे मानव रहित क्रॉसिंग से गुजर रही थी स्कूल बस. हादसे पर सीएम योगी के दफ्तर की तरफ जारी की गई संवेदना.. जिला प्रशासन को हर मुमकिन मदद देने के निर्देश. मृतक बच्चों के परिवार को 2 लाख रुपए की मदद देने का एलान.. गोरखपुर कमिश्नर को दिए जांच के आदेश.