ऋषिकेश में हरिद्वार मार्ग से गुजरने वाली बीन नदी उफान पर है. तेज बहाव के बीच नदी पार करने की कोशिश एक युवक को भारी पड़ गई और जान जाते जाते बची. भारी जद्दोजहद के बाद युवक नदी के तेज बहाव के बीच से बाहर निकला पाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
The Bean river passing through the Haridwar route in Rishikesh is in spate. Trying to cross the river in the midst of strong current, a young man got overpowered and saved his life.