केदारनाथ धाम के कपाट कल प्रातः 7 बजे खुलने वाले हैं. प्रधान पुजारी ने बताया कि कपाट खुलने पर अखंड ज्योति का दर्शन होगा, जो कपाट बंद होने के समय जलाई जाती है और छः माह तक जलती रहती है. उन्होंने कहा, 'कल सुबह आप वहां जाके देख लीजियेगा, आपको जला हुआ दीपक मिलेगा.