scorecardresearch
 
Advertisement

UP के एक गांव में टेस्टिंग अभियान तो दूसरे में फैला मातम, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

UP के एक गांव में टेस्टिंग अभियान तो दूसरे में फैला मातम, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

लखनऊ के मोहनलालगंज के गांव वाले जब कई परिवार अपनों को खो चुके हैं. तब गांव में टेस्टिंग और सेनेटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है. सरकार की नींद तब टूटी जब तक बहुत देर हो चुकी थी. लखनऊ के मोहनलालगंज की रहने वाली आशा देवी की आपबीती आपको रुला देगी. कोरोना के कहर और सरकारी सिस्टम ने आशा देवी की खुशियों को हमेशा के लिए ग्रहण लगा दिया. आशा देवी के पति अब इस दुनिया में नहीं है. घरवालों के मुताबिक जब तबीयत बिगड़ी तो कोरोना के डर और पैसे के अभाव में हॉस्पिटल जाने की हिम्मत नहीं हुई. स्थानीय डॉक्टर से पूछकर दवा खाई लेकिन जिदंगी नहीं बची. देखें ये रिपोर्ट.

As Uttar Pradesh grapples with the second wave of coronavirus pandemic, with the Covid-19 infection spreading to rural areas, the UP government has started a sanitisation drive in rural areas to tackle the spread of coronavirus. AajTak reached Mohanlalganj area of Lucknow to observe the government's sanitisation drive on the ground.

Advertisement
Advertisement