scorecardresearch
 

Coronavirus: महाराष्ट्र में नए मामलों में कमी लेकिन मौत के आंकड़े भयानक, 24 घंटे में 960 मरीजों की गई जान

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में भले ही कमी दर्ज की गई हो लेकिन कोरोना से जान गंवाने वालों के आंकड़े अब भी डराने वाले हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना से 960 मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement
X
Coronavirus Live Updates:
Coronavirus Live Updates:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रधानमंत्री मोदी की कोरोना वैक्सीनेशन पर बैठक
  • स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री की भी बैठक
  • दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरूआत

Coronavirus Live Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, टेस्‍ट की गिनती पहले से कम रही है. जहां 13 मई को 18,75,515 टेस्‍ट किए गए थे वहीं टेस्‍ट की गिनती 14 मई को 16,93,093 रही. हालांकि, 24 घंटों में 3,53,299 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अपने घर भी लौटै हैं जबकि 3,890 मरीजों की मौत हुई है. 

महाराष्ट्र में 960 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में भले ही कमी दर्ज की गई हो लेकिन कोरोना से जान गंवाने वालों के आंकड़े अब भी डराने वाले हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना से 960 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 34,848 नए मामले सामने आए हैं जबिक 59,073 लोग ठीक हुए हैं. सूबे में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 53,44,063 हो गई है जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 80,512 हो गया है. महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 4,94,032 है. वहीं, 47,67,053 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

गुजरात में कोरोना के मामले 
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9061 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 95 मरीजों की मौत भी हुई है. बीते 24 घंटे में15,076 लोग ठीक भी हुए हैं. गुजरात में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 7,44,409 हो गई है. गुजरात में अबतक कुल 6,24,107 लोग ठीक भी हो चुके हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,263 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 9,039 है.

Advertisement

यूपी में लॉकडाउन बढ़ा
सीएम योगी ने एक सप्ताह के लिए प्रदेश में लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है. 24 मई की सुबह सात बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी. सरकार श्रमिकों, ठेलेवाले वालों आदि को 1000 रुपये महीना भत्ता देगी साथ ही तीन महीने का राशन भी देगी. 

केरल CM पिनाराई विजयन का बयान

महाराष्ट्र और गुजरात में पाए गए फंगल संक्रमण के कुछ मामले केरल में भी देखे गए हैं। COVID से पहले भी इस बीमारी की सूचना मिली थी। राज्य चिकित्सा बोर्ड अध्ययन के लिए नमूने एकत्र कर रहा है:

हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया 

हिमाचल में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू को 26 मई सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. 

जम्मू-कश्मीर में लॉकडाउन बढ़ने की संभावना

जम्मू-कश्मीर में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ने की संभावना है. इस बाबत जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा आज घोषणा कर सकते हैं. वर्तमान में अभी लॉकडाउन लागू है.  

कोरोना पर पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग
पीएम मोदी ने आज एक हाईलेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में कोरोना के साथ-साथ वैक्सीनेशन की स्थिति पर भी चर्चा की गई. अधिकारियों ने पीएम को कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालातों के बारे में बताया. पीएम ने कहा कि जिन राज्यों संक्रमण दर ज्यादा है, वहां स्थानीय स्तर पर कंटेन्मेंट जोन बनाने की रणनीति अपनाने की जरूरत है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने टेस्टिंग और बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं, खासतौर से उन इलाकों में जहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है.

Advertisement

गुरुग्राम में वैक्सीन की वेस्टेज
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन खराब करने वाले जिलों का आंकड़ा जारी किया. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सर्वाधिक वैक्सीन (कोवैक्सीन की 29%, कोविशील्ड 2%) खराब हुई. टोटल हरियाणा में वैक्सीन की वेस्टेज 5.28 फीसदी है. जबकि गुरुग्राम जिले की टोटल वेस्टेज सिर्फ 5 प्रतिशत है. 

लॉकडाउन का सहारा लेने में संकोच नहीं करना चाहिए: कांग्रेस 

कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री को तुरंत राष्ट्र को संबोधित करना चाहिए, भारत के नागरिकों को वर्तमान स्थिति और इससे निपटने के लिए रोड मैप से अवगत कराना चाहिए. चौधरी ने आगे कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. लोगों में विश्वास जगाना चाहिए. सख्त लॉकडाउन समेत किसी भी विकल्प का सहारा लेने में संकोच नहीं करना चाहिए. 

कोरोना को लेकर यूपी में मंत्री परिषद की बड़ी बैठक

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बड़ी बैठक होनी है. मुख्यमंत्री आवास पर ये बैठक होगी, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और स्वतंत्र प्रभार मंत्री शामिल होंगे. कोविड मैनेजमेंट के साथ-साथ लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों से राय लेंगे. कोविड-19 को लेकर भी ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरीके से स्क्रीनिंग को आगे बढ़ाया जाए इसको लेकर भी चर्चा होगी. शाम 5:00 बजे सभी मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक में शामिल होंगे. बैठक के बाद कल उत्तर प्रदेश लॉकडाउन को लेकर फ़ैसला लिया जाएगा. 

Advertisement

ब्लैक फंगस से हुई बनारस में पहली मौत

बनारस में ब्लैक फंगस से बिहार के रहने वाले एक मरीज़ की ब्लैक फंगस से मौत हुई. अब तक कुल दो दर्जन से ज्यादा मरीज़ों में लक्षण दिखे हैं. 8 मरीज़ों में हुई ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. BHU में 3 मरीज़ों का ऑपेरशन किया गया, जिसमें दो ठीक हो गए जबकि एक मरीज की मौत हो गई. 

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी: स्टालिन 
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने चेतावनी दी है कि रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए ज्यादा कीमत वसूलने वालों पर गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. यह फैसला तब लिया गया जब कई लोग रेमेडीविर को खरीदने और बेचने की कोशिश करते हुए पुलिस द्वारा पकड़े गए. 

दो महीने में वैक्सीन भारी मात्रा में उपलब्ध हो जाएगी: डॉ गुलेरिया

न्यूज एंजेंसी के मुताबिक, एम्स डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीन की हमेशा कुछ ना कुछ कमी होगी. संभवत दो महीने में बड़ी संख्या में वैक्सीन उपलब्ध होगी, क्योंकि वैक्सीन उत्पादक कंपनियां अपने उत्पादन प्लांट खोलना शुरू कर देंगी और बाहर से भी हमें वैक्सीन मिलेगी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन स्ट्रेटजी का एक हिस्सा है, हमें स्वास्थ्य के अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर और कोविड उपयुक्त व्यवहार को सुनिश्चित करना होगा. 

Advertisement

घर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाएंगे: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हर जिले में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक बनाए गए. हम आज से होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीज़ो को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाएंगे. एक टेक्निकल टीम घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सेट अप करने में मदद भी करेगी.

वहीं गौतम गंभीर ने दिल्ली के सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि इतनी तेज कार्रवाई! इसके लिए केवल 6 सप्ताह और सैकड़ों मौतें हुईं. वे वास्तव में भारत के सबसे महान मुख्यमंत्री हैं!

हरियाणा में ब्लैक फंगस
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया गया है. अब किसी भी ब्लैक फंगस मामले का पता चलने पर डॉक्टर जिले के सीएमओ को रिपोर्ट करेंगे. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट रोहतक के वरिष्ठ चिकित्सक कोरोना से निपटने वाले प्रदेश के सभी डॉक्टरों के साथ इसके इलाज को लेकर वीडियो कांफ्रेंस करेंगे.

ओडिशा असेंबली स्‍पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्रो ने कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए 17 मई को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पात्रो इस बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे. यह एक वर्चुअल मीटिंग होगी जिसमें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और राज्य के सभी दलों के विधायक शामिल होंगे. बैठक में कोरोना संक्रमण को काबू करने और वैक्सिनेशन की रफ्तार बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की भी बैठक
प्रधानमंत्री मोदी की हाई लेवल बैठक के बाद आज केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी आज 4 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ Covid टीकाकरण और प्रबंधन के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक करने जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी की अहम बैठक
कोरोना महामारी की स्थिति और वैक्‍सीनेशन पर विचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हाई लेवल मीटिंग की अध्‍यक्षता की. इस बैठक में वैक्‍सीनेशन की कमी को दूर करने और टेस्टिंग में तेजी लाने पर विचार हुआ . बैठक 11 बजे से शुरू हुई. इससे पहले, 12 मई को प्रधानमंत्री ने कोरोना के हालात पर हाईलेवल मीटिंग की थी. उस बैठक में कोरोना के साथ ब्लैक फंगस से निपटने पर भी चर्चा हुई थी.

भारत में अब तक कुल 2,43,72,907 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 2,04,32,898 डिस्‍चार्ज हुए हैं और 2,66,207 मरीजों ने दम तोड़ा है. फिलहाल देश में एक्टिव केसेज़ की गिनती 36,73,802 है.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement