scorecardresearch
 
Advertisement

UP: Mock Drill में Oxygen रोकने से मरीजों की मौत? सामने आया VIDEO

UP: Mock Drill में Oxygen रोकने से मरीजों की मौत? सामने आया VIDEO

आगरा के पारस अस्पताल का एक सनसीखेज वीडियो वायरल हो रहा है. अस्पताल का एक स्टाफ इसमें ये कहते दिख रहा है कि आक्सीजन के संकट के दौर में पांच मिनट के लिए मरीजों की आक्सीजन रोक दी गई थी. ऑक्सीजन ये देखने के लिए रोकी गई थी कि कौन मरीज सीरियस है, जिनकी मौत हो सकती है. लेकिन इस मॉक ड्रिल में कुछ मरीजों की मौत हो गई. वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि मरीजों के परिजनों को समझाया गया कि मरीजों को यहां से ले जाएं, लेकिन वो नहीं माने. वीडियो में दावा किया गया है कि इसके बाद मॉक ड्रिल किया गया जिसमें कुछ मरीज मारे गए. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने वीडियो को गलत बताया है. आगरा के डीएम का भी कहना है कि मौतों का ये आंकडा गलत है. देखें

The owner of Agra's Paras Hospital admitted on camera, in a viral video, that 22 patients at his hospital may have died on April 26 morning during a 'mock drill'. However, the hospital administration has called it fake video. The DM of Agra also says that this figure of deaths is wrong. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement