यूपी में अवैध मदरसों को गिराए जाने की कार्यवाही जारी है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में चारागाह की बेशकीमती जमीन पर बनाये गए अवैध मदरसे को सोमवार को गिरा दिया गया है. इस दौरान आला अधिकारियों के साथ पांच थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही.मदरसा गिराए जाने का मामला अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुजर टोला गांव का है. गांव के ही हसन पुत्र सुल्तान द्वारा हाईवे के किनारे .160 स्क्वायर फीट में चारागाह की बेशकीमती जमीन पर अवैध मदरसा बनाकर संचालित किया जा रहा था.
Uttar Pradesh Government is conducting a survey of the unrecognized madrasas in the state. Efforts are being made to get the authorized madrasas recognized by the Uttar Pradesh Madarsa Board. The government has directed to conduct a survey of all unrecognized madrassas in the state by October 5. Watch this video.