scorecardresearch
 
Advertisement

UP Bulldozer Action: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के घर चला बुलडोजर, देखें ये रिपोर्ट

UP Bulldozer Action: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद के घर चला बुलडोजर, देखें ये रिपोर्ट

यूपी में हुई हिंसा का हिसाब बुलडोजर कर रहा है. प्रयागराज में आज कई घंटों की मशक्कत के बाद बुलडोजरों ने मुख्य आरोपी जावेद का घर जमींदोज कर दिया. दोपहर 1 बजे गर्मी की तपिश रिकॉर्ड तोड़ने को आमादा थी, उधर, दो-दो बुलडोजर प्रयागराज में हिंसा को भड़काने के मुख्य आरोपी जावेद के घर को तोड़ने के लिए पहुंचे. प्रशासन की इस कार्रवाई में किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था. बिना देर किए दोनों बुलडोजरों ने अपना काम शुरू कर दिया. सबसे पहले जावेद के घर का मेन गेट बुलडोजर के निशाने पर था. इस दौरान ये भी ध्यान रखा गया कि आसपास के घरों को कोई नुकसान ना पहुंचे. देखें ये रिपोर्ट.

Bulldozers demolished the house of the accused of the Prayagraj violence, Javed. A heavy police force was also deployed. First of all, the main gate of Javed's house was targeted by the bulldozers. During the bulldozer action, care was also taken that no damage should be done to the nearby houses. Watch this report.

Advertisement
Advertisement