scorecardresearch
 
Advertisement

Piyush Jain Raid: Kanpur के इत्र कारोबारी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, पुश्तैनी घर में भी छापा

Piyush Jain Raid: Kanpur के इत्र कारोबारी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, पुश्तैनी घर में भी छापा

कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थ‍ित घर पर इनकम टैक्स व‍िभाग की रेड सुर्ख‍ियों में है. इस कार्रवाई में करीब 150 करोड नगद म‍िलने से सनसनी मची हुई है. साथ ही अब भी कई सवालों के जवाब म‍िलना अब भी बाकी क‍ि आखिर पीयूष जैन के घर से म‍िली नकदी का कोई स‍ियासी कनेक्शन तो नहीं है? आख‍िर इतनी काली कमाई के राज क्या हैं? कानपुर के ज्यादातर पान मसाला मैन्युफैक्चर्स पीयूष जैन से ही पान मसाला कम्पाउंड खरीदती हैं.इस बीच कारोबारी के कन्नौज स्थ‍ित पुश्तैनी घर में भी छापेमारी की गई है. मामले पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता संतोष कुमार.

Advertisement
Advertisement