scorecardresearch
 
Advertisement

PubG Boy killed Mother: मां ने PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने गोली मारकर की हत्या, 3 दिन शव के पास बैठा रहा

PubG Boy killed Mother: मां ने PUBG खेलने से रोका तो बेटे ने गोली मारकर की हत्या, 3 दिन शव के पास बैठा रहा

PubG Boy killed Mother: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 16 साल के लड़के ने PUBG खेलने से मना करने पर अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद तीन दिन तक शव को घर में छिपाकर रखे रहा. छोटी बहन को एक कमरे में बंद किए था. बाद में जब शव से दुर्गंध तेज आने लगी तो आरोपी ने हत्या की झूठी कहानी गढ़ी और पुलिस को सूचना दी. अंत में पूछताछ में पूरी वारदात का खुलासा हो गया.

Advertisement
Advertisement