scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जब पूर्वांचल Expressway पर लैंड हुआ पीएम मोदी का C-130J विमान

VIDEO: जब पूर्वांचल Expressway पर लैंड हुआ पीएम मोदी का C-130J विमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुल्तानपुर पहुंच गए हैं. उनके हरक्युलिस विमान ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर उतरा. थोड़ी ही देर में पीएम मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद भारतीय वायु सेना द्वारा एक्सप्रेस-वे पर निर्मित 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी पर एक एयर शो होगा. सुखोई, मिराज, जगुआर सहित वायुसेना के 11 विमान करतब दिखाएंगे. 14 जुलाई, 2018 को PM मोदी ने आजमगढ़ में इसकी आधारशिला रखी थी. इस एक्सप्रेसवे का कुल परियोजना मूल्य 22,494 करोड़ रुपये है, जिसे बनाने में करीब 36 महीने लगे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi is set to inaugurate the Purvanchal Expressway in Uttar Pradesh today. PM Modi landed on the Purvanchal Expressway in the Indian Air Force’s C-130J Super Hercules transport aircraft.

Advertisement
Advertisement