महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर प्रयागराज के संगम में ले जाया गया है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी यहां पर मौजूद रहे. अब से थोड़ी देर बाद महंत को मठ लेजाकर भू समाधि दी जाएगी. महंत ने अपने सुसाइड नोट में ख्वाहिश जताई थी कि मठ के पार्क में उन्हें समाधि दी जाए जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि महाराज के पार्थिव शरीर को भू समाधि दिए जाने से पहले स्नान कराने के लिए प्रयागराज के संगम ले जाया गया. संगम पर स्नान कराने के बाद उन्हें लेटे हनुमान मंदिर भी ले जाया जाएगा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को वापस बाघंबरी मठ ले जाकर पूरे विधि विधान से भू समाधि दी जाएगी. देखिए.
The mortal remains of Mahant Narendra Giri have been taken to the Sangam of Prayagraj. After giving a bath at the Sangam, Narendra Giri will also be taken to the Lete Hanuman temple and then Mahant Giri will be taken to the Baghambari Math and will be accorded a Bhoomi Samadhi. Watch this video.