Lulu Mall Lucknow: क्या आप उस शहर में जमीन खरीदेंगे जहां कानून व्यवस्था खराब हो? क्या आप किसी को वहां पर निवेश करने की सलाह देंगे? जवाब न में ही होगा. यूपी के मुख्यमंत्री राज्य की इकॉनोमी को 1 ट्रिलियन की करना चाहते हैं। लेकिन वहां खुले सबसे बड़े मॉल को जेहाद का सेंटर बताया जा रहा है. रोज-रोज नए विवाद खड़े हो रहे हैं, हंगामा हो रहा है सवाल ये है कि विकास के रास्ते में रोड़े अटकाने वालों का शुद्धिकरण कब होगा? देखें ये वीडियो.
The Chief Minister of UP wants to make the economy of the state 1 trillion, but the biggest mall opened there is being told as the center of jihad. Watch this video to know that who all are these people creating problems.