scorecardresearch
 
Advertisement

'मेरे Negative Memes बनाना बंद करें लोग', थप्पड़कांड को लेकर बोली Priyadarshini

'मेरे Negative Memes बनाना बंद करें लोग', थप्पड़कांड को लेकर बोली Priyadarshini

लखनऊ में कैब ड्राइवर (Cab Driver) को थप्पड़ मारने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रियदर्शिनी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव से बातचीत में प्रियदर्शनी यादव (Priyadarshini Yadav) ने सभी सवालों का जबाब दिया. ऐसी ख़बरें आई थीं कि प्रियदर्शिनी अब छुपने का प्रयास कर रही है. या फिर भागने की कोशिश में है. आजतक संवाददाता ने जब ये सवाल पूछा तो प्रियदर्शिनी ने कहा कि, मैं भागने वालों में से नहीं हूं. आप खुद देखिए कि मैं लाइव चैनल पर इंटरव्यू दे रही हूं. तो फिर भागने का सवाल ही नहीं. और ना ही मैं गिरफ्तार हुईं हूं. पुलिस अपनी जांच कर रही है. प्रियदर्शिनी ने अपने ऊपर बन रहे मीम्स को लेकर कहा कि मेरे नेगेट‍िव मीम्स बनाना लोग बंद करें. प्रियदर्शिनी ने कहा कि, मैं एक ऐसी लड़की हूं जो चाहती है कि कोई मेरे बॉडी के क्लोज ना आए. कोई बॉडी टच करे, ये मुझे बर्दाश्त नहीं है. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement