उत्तराखंड के नैनीताल से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर महिला और उसके साथियों ने अपनी महंगी लग्जरी कार से उतर कर पुलिसकर्मी से बदसलूकी की और उसे लात तक मार दी. बताया जा रहा है कि लग्जरी कार के शीशों पर काले रंग की फिल्म चढ़ी हुई थी, जिसे पुलिसकर्मी ने नियमानुसार हटाने के लिए कहा था. कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी जिसे पुलिस ने उतारने और चालान करवाने को कहा. बस इसी पर विवाद शुरू हो गया. कार में बैठी महिला उतरी और ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने लगी. बीच सड़क पर जमकर बवाल हुआ. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.