कानपुर में हुई हिंसा के मामले में यूपी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, पुलिस ने अबतक 38 लोगों को गिरफ्तार किया है, और एक पोस्टर जारी किया है. जाहिर सी बात है पोस्टर में दिखने वाले ये वो संदिग्ध हैं, जिनपर आरोप है पेट्रोल बम बरसाने का, पत्थरबाजी करने का, और माहौल को बिगाड़ने का, इसीलिए पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है. यूपी पुलिस ने ठान लिया है कि कानपुर में नफरत का जहर घोलने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचा के ही दम लिया जाएगा. इसी कड़ी में पुलिस ने वो व्हाट्सअप ग्रुप तलाश लिया है, जिसके जरिए बाजार बंद कराने की तस्वीरें पोस्ट की गईं थीं. देखें इस वीडियो में.
In a row of Kanpur Violence, police has arrested 38 people, and is continuously searching for many more. For this, police has pasted the posters on every lane of Kanpur in which picture of 40 people is printed. Also police has found that WhatsApp group through which all messages were sent.