scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Row: UP में गरमाया हिजाब विवाद, देखें राजनीतिक पार्टियों का वार-पलटवार

Hijab Row: UP में गरमाया हिजाब विवाद, देखें राजनीतिक पार्टियों का वार-पलटवार

Hijab Controversy: हिजाब का विवाद कर्नाटक से शुरू हुआ, लेकिन अब यही विवाद पूरे देश में फैल चुका हैं, विवाद को लेकर खूब सियासत हो रही हैं, तमाम नेता हिजाब को लेकर अपनी-अपनी सियासी कमेंट्री सुना रहे हैं. सवाल ये है कि स्कूल-कालेज में हिजाब सही है या गलत, लेकिन अब हिजाब के बहाने ही नेता एक दूसरे से दो-दो हाथ करने पर उतारू है. इस वीडियो को देखें और सुनें उन टिप्पणियों को जिन्हें सुनकर बस यही समझ में आता हैं कि हिसाब का मुद्दा कहीं पीछे छूट गया और सियासत बहुत आगे निकल चुकी है. देखें वीडियो.

The hijab controversy started from Karnataka, but now the same controversy has spread all over the country. There is a lot of politics going on regarding this issue, all the leaders are giving their political statements. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement