scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi Adityanath के सामने सबकुछ चकाचक दिखाया, 4 दिन बाद हेल्थ सेंटर पर ताले! देखें

CM Yogi Adityanath के सामने सबकुछ चकाचक दिखाया, 4 दिन बाद हेल्थ सेंटर पर ताले! देखें

सीएम योगी आदित्यनाथ और मंत्री कई बार जमीनी दौरा करते हैं, ताकि ये पता चले कि जो नीतियां, जो योजना वो जनता के लिए बना रहे हैं, उनका लाभ क्या जनता तक पहुंच रहा है. लेकिन इस महामारी के बीच कई अफसर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनहित के कामों से से जुड़े औचक निरीक्षण तक में अपनी कुर्सी बचाने के लिए धोखा देने का काम कर रहे हैं. 21 मई को लखनऊ के ही कठवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री के निरीक्षण करते वक्त प्रशासन, प्रशासनिक अधिकारियो सब कुछ व्यवस्थित दिखाया था. लेकिन 26 मई को कहानी कुछ और दिखाई देती है. हेल्थ सेंटर में तय वक्त के भीतर ओपीडी तक खुली नहीं और दरवाजे की सिटकिनी लगी हुई दिखी. देखें वीडियो.

In the wake of the corona crisis, CM Yogi Adityanath is visiting different districts in Uttar Pradesh to take stock of the situation. CM Yogi Adityanath is visiting different areas to know the ground reality. In this video, we will show you how the administration is lying to the CM.

Advertisement
Advertisement