scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras case: पुलिस ने जारी किया घटना वाले दिन का वीडियो, देखें

Hathras case: पुलिस ने जारी किया घटना वाले दिन का वीडियो, देखें

हाथरस गैंगरेप कांड की जांच लगातार जारी है. इस बीच पुलिस की जांच का एक वीडियो सामने आया है, जो कि गैंगरेप की घटना वाले दिन का ही बताया जा रहा है. 14 सितंबर को शूट हुआ ये वीडियो घटना के ठीक बाद का है. जिसमें खेत के इलाके में सामान फैला हुआ है जो ये साबित करता है कि घटना के वक्त वहां पर चार लोग मौजूद थे. आपको बता दें कि 14 सितंबर को ही पीड़िता के घर से कुछ दूरी में खेत के इलाके में गैंगरेप की घटना हुई थी. यूपी पुलिस का दावा है कि ये वीडियो उसी दिन का है. साथ ही ये भी कहा गया है कि जब घटना हुई तो पीड़िता की मां कुछ ही दूरी पर थी, ऐसे में उनके पास तक आवाज पहुंच सकती थी. देखें वीडियो.

Amid the ongoing investigation in Hathras case, UP Police have released a video of the crime scene. The video is said to be of the date of the incident. The police have claimed that around four people were present at the crime site. Watch the video.

Advertisement
Advertisement