scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Survey: 1996 में भी ज्ञानवापी के सर्वे की हुई थी कोशिश! देखें वादी के पति ने क्या बताया

Gyanvapi Survey: 1996 में भी ज्ञानवापी के सर्वे की हुई थी कोशिश! देखें वादी के पति ने क्या बताया

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के आखिरी दिन सिर्फ 2 घंटे सर्वे हुआ. सर्वे नंदी की मूर्ति के सामने उस जगह पर हुआ जहां शिवमंदिर का दावा किया जाता रहा है. यहां मस्जिद का वजूखाना है. पानी निकालने पर जो मिला वो वीडियो में देखा जा सकता है. इसे देख हिंदू पक्ष उछल पड़े. शिवलिंग का दावा करते हुए हर-हर महादेव का जयघोष करने लगे. बाहर आकर हिंदू पक्ष ने शिवलिंग के दावे का सार्वजिनक कर दिया. ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा सबसे पहले याचिकाकर्ता के पति सोहन लाल ने की थी. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि ज्ञानवापी के सर्वे की कोशिश 1996 में भी हुई थी. देखें ये वीडियो.

The Hindu side has claimed to have found a Shivaling inside the Gyanvapi mosque. The claim of Shivling in Gyanvapi Masjid was first made by the petitioner's husband Sohan Lal. In a special conversation with Aaj Tak, he told that the survey of Gyanvapi was tried in 1996 also. Watch this video.

Advertisement
Advertisement