गोरखपुर मंदिर पर हमले का आरोपी मुर्तुजा का कबूलनामा आया है. कबूलनामा में मुर्तजा ऑन कैमरा कह रहा है कि सीएए-एनआरसी में मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है. इसी गुस्से की वजह से उसने गोरखनाथ मंदिर पर हमला कर दिया. इस वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि मुर्तुजा को इस कदर रेडिक्लाइज किया कि वो हत्य़ा करने पर उतारू हो गया.गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने पूछताछ के दौरान कहा, 'टैंपो पर चढ़े, हमने कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना, पुलिस है वहां उसी पर हम हमला कर देंगे कुछ फिर चले जायेंगे, काम तमाम हो जायेगा मेरा.' वीडियो में क्य़ा कह रहा है मुर्तुजा, सुनिए
The confession of Murtaja, accused of attacking the Gorakhpur temple, has come. In the confession, Murtaza on camera is saying that wrong is happening with Muslims in CAA-NRC. Because of this anger, he attacked the Gorakhnath temple.