scorecardresearch
 
Advertisement

मास्क नहीं पहना तो हाथ-पैर में ठोक दी कील, देखें आरोपों पर बरेली पुलिस का पक्ष

मास्क नहीं पहना तो हाथ-पैर में ठोक दी कील, देखें आरोपों पर बरेली पुलिस का पक्ष

बरेली के थाना बारादरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. एक महिला ने आरोप लगाया है कि मास्क न लगाने के आरोप में पुलिस ने उनके बेटे के हाथ पैरों में कीलें ठोक दीं. जब वह इस बात की शिकायत करने पुलिस थाने गईं तो उन्हें उल्टा धमकाया गया. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि तीन सिपाहियों ने उनके बेटे को मास्क न लगा होने पर उठा ले गए. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक पुलिस का पुराना मुजरिम है. उसके ऊपर कई गंभीर धाराओं में अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. इस वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला.

A man in Bareilly district on Wednesday accused the police of hammering nails into his hand and a leg two days ago after detaining him for not wearing a mask in public. The police denied the allegation, and claimed that he inflicted the injuries on himself to avoid arrest in a case of assault on a constable.

Advertisement
Advertisement