राजस्थान के लेसरदा गांव के रहने वाले हंसराज पंचाल की ब्लैक फंगस से मृत्यु हो गई है. जीते जी उन्हें महामारी ने नहीं छोड़ा और मृत्यु के बाद इलाज के लिए लिया गया कर्ज परिवार को जीने नहीं दे रहा. हंसराज बूंदी जिले में एक छोटा का मेडिकल स्टोर चलाते थे, लेकिन महामारी में सरकारी अव्यवस्था ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया. हंसराज की मौत कोरोना के बाद ब्लैक फंगस से हुई. सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिला तो परिवार ने प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कर दिया. एक दो नहीं बल्कि सात लाख रुपये प्राइवेट हॉस्पिटल में खर्च किए. अस्पताल ने और पैसों की डिमांड की गई तो परिवार ने हाथ खड़े कर दिए. मजबूरी में एक बार फिर सरकारी अस्पताल में हंसकार को भर्ती कराना पड़ा, जहां सही इलाज नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई. देखें
Hansraj Panchal, a resident of Lesrada village in Rajasthan, has died of black fungus. Hansraj used to run a small medical store in Bundi district, but the government chaos in the epidemic destroyed the whole family. Watch video.