scorecardresearch
 

यूपीः दो बेटियों को मस्जिद में जलाने की कोशिश!

यूपी के सहारनपुर में टोने-टोटके के नाम पर मस्जिद में दो बच्चियों को जलाने की एक अजीब घटना सामने आई है. ननौता कस्बे की इस घटना का एक सिरा जादू टोने से भी जुड़ा है.

Advertisement
X
Map Saharanpur
Map Saharanpur

यूपी के सहारनपुर में टोने-टोटके के नाम पर मस्जिद में दो बच्चियों को जलाने की एक अजीब घटना सामने आई है. ननौता कस्बे की इस घटना का एक सिरा जादू टोने से भी जुड़ा है.

इसी कस्बे की मस्जिद में नमाज पढ़ाने वाले मुअज्जिन ने उसके पास ऊर्दू और कुरान पढ़ने आने वाली दो बच्चियों पर टोटा-टोटका करना चाहा और विरोध करने पर उन्हें जलाने की कोशिश की.

मुअज्जिन ने पहले दो बच्चियों आठ साल की शिफा खान और उसकी एक सहेली पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी. हालांकि बच्चियों के शोर मचाने पर लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए, जिससे दोनों की जान बच गई. इस घटना में शिफा गंभीर रूप से झुलस गई, और देहरादून के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि छत्ता मोहल्ला निवासी शमशाद की आठ वर्षीय बेटी शिफा हर रोज मुअज्जिन मुर्सलीन से ऊर्दू और कुरान पढ़ने मस्जिद जाया करती थी. शनिवार को शिफा रोज की ही तरह एक लड़की के साथ मस्जिद गई तो कुछ देर पढ़ाने के बाद मुर्सलीन शिफा पर टोना-टोटका करने लगा. दोनों बच्चियों के विरोध करने पर मिट्टी डालकर आग लगा दिया.

Advertisement

बच्चियों का शोर सुनकर लोग दौड़े-दौड़े मोके पर पहुंचे. शिफा गंभीर रूप से झुलस गई, लेकिन उसकी सहेली का सिर्फ हाथ जला है. आक्रोशित लोग मुर्सलीन को पकड़कर पीट रहे थे तभी वहां नगर पंचायत चेयरमैन अफजाल खान भी पहुंच गए.

चेयरमैन खान हंगामे को शांत कराने लगे और इसी बीच मुर्सलीन मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शिफा के भाई जमशेद की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. तलाशी में मुर्सलीन के कमरे दो छुरियां और कुछ सामान मिला है.

Advertisement
Advertisement