scorecardresearch
 

CM योगी के नए बंगले में रखी जाएंगी गुजरात से मंगवाई गायें

सरकारी बंगले में योगी आदित्यनाथ को बंगले की कमी ना महसूस हो, इसके लिए गोरखनाथ मंदिर से 6 गायें सीएम के बंगले में भेजी जा रही हैं. इन गायों के लिए बंगले में गौशाला भी बनवाई जा रही है. मुख्यमंत्री 26 मार्च को गोरखपुर आने वाले हैं.

Advertisement
X
सरकारी बंगले में गुजरात से मंगवाई गायों की सेवा करेंगे योगी आदित्यनाथ
सरकारी बंगले में गुजरात से मंगवाई गायों की सेवा करेंगे योगी आदित्यनाथ

यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ का गो-प्रेम जगजाहिर है. गोरखनाथ मंदिर में वो करीब 350 गायों की सेवा रोजाना करते आए हैं. अब सीएम का ओहदा संभालने के बाद वो लखनऊ के 5, कालिदास मार्ग पर बने बंगले में रहेंगे. लेकिन यहां इतनी गायों के रहने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं.

अब CM आवास में होगी गोशाला
सरकारी बंगले में योगी आदित्यनाथ को बंगले की कमी ना महसूस हो, इसके लिए गोरखनाथ मंदिर से 6 गायें सीएम के बंगले में भेजी जा रही हैं. इन गायों के लिए बंगले में गौशाला भी बनवाई जा रही है. मुख्यमंत्री 26 मार्च को गोरखपुर आने वाले हैं. इसके बाद ही इन गायों को लखनऊ भिजवाया जाएगा.

बेहद खास हैं ये गायें
जानकारी के मुताबिक इनमें से 5 गायें पिछले साल गुजरात से मंगवाई गई थीं. गोरखनाथ मंदिर में गौशाला की देखभाल करने वाले श्रवण कनौजिया ने बताया कि ये सभी गायें खास किस्म की हैं. इनके गोमूत्र और गोबर को पूजा में इस्तेमाल के लिए बेहद शुद्ध माना जाता है.

Advertisement
Advertisement