scorecardresearch
 

कुंडा डीएसपी हत्याकांड: ना‍बालिग ने की थी DSP की हत्या

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में DSP जिया उल हक की हत्या का मुख्य आरोपी एक नाबालिग है. सीबीआई के सामने आए चश्मदीद की बात पर अगर यकीन किया जाए तो यह सच है. इस नाबालिग को कोर्ट ने जुवेनाइल होम में भेज दिया है.

Advertisement
X

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ में DSP जिया उल हक की हत्या का मुख्य आरोपी एक नाबालिग है. सीबीआई के सामने आए चश्मदीद की बात यदि मानी जाए तो यह सच है. इस नाबालिग को कोर्ट ने जुवेनाइल होम में भेज दिया है.

डीएसपी की हत्या के आरोपी में पकड़े गए चारों आरोपियों को लखनऊ की CBI कोर्ट में पेश किया गया था. तीन आरोपियों को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेजा है.

सीबीआई के सामने चश्मदीद ने कबूला
DSP जिया उल हक हत्याकांड में सामने आए चश्मदीद ने सीबीआई को अहम जानकारियां दी हैं. इस चश्मदीद का नाम अर्जुन बताया गया है. अर्जुन ने बताया है कि उसी के घर के सामने जिया उल हक की हत्या हुई थी.

पढ़ें: क्यों दी गईं डीएसपी के परिवार को दो नौकरियां?

अर्जुन ने CBI के सामने कबूल किया कि सुरेश ने बंदूक की बट से डीएसपी जिया उल हक की पिटाई की थी. अर्जुन ने आरोप लगाया है कि नाबालिग आरोपी ने जिया उल हक की पिस्तौल निकालकर उन्हें गोली मारी थी.

Advertisement
Advertisement