उत्तर प्रदेश आज हाई अलर्ट पर है. कानपुर में पिछले हफ्ते जुमे पर मचे बवाल के बाद आज जुमे की नमाज को लेकर शहर-शहर भारी सुरक्षा बंदोबस्त हैं. यूपी पुलिस ने कई शहरों में फ्लैग मार्च किया और जनता में सुरक्षा का भरोसा पैदा करने की कोशिश की. कानपुर, लखनऊ, बरेली, गोंडा समेत कई जिलों में पुलिस ने सुरक्षा तगड़ी कर दी है.
यूपी में जुमे की नमाज के लिए आज पूरी तैयारी है. पुलिस हाई अलर्ट पर है. ड्रोन से चप्पे चप्पे पर नजर है. पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हिंसा हुई थी. ठीक हफ्ते बाद एक बार फिर आज शुक्रवार है. जुमे की नमाज का दिन है, लेकिन इस बार योगी की सरकार और पुलिस पूरी तरह सतर्क है. हर शहर में पुलिस हाई अलर्ट पर है.
कानपुर में आज का दिन शांति से बीते इसके लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. हर संवेदनशील जगह पर नजर रखी जा रही है.कुछ संगठनों के बंद के आह्वाहन के बाद से पुलिस पूरी तरह सतर्क है. कानपुर में अमन की हर कोशिश की जा रही है. जुमे की नमाज से पहले पीस कमेटियों की बैठक की गई. पुलिस अफसरों से लकेर धर्मगुरुओं ने शांति की अपील की.
कानपुर के भोगनीपुर के पुखराया नूरानी मस्जिद के मौलाना अकील अहमद और रसूलाबाद क्षेत्र की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने जिले के मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही मस्जिद कमेटी ने जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए वालंटियर तैनात किए हैं.
कानपुर के करीबी शहर उन्नाव मे भी पुलिस अलर्ट है. यहां बाजार बंद करने का एक पोस्टर सामने आया तो पुलिस ने फौरन एक्शन लिया और पोस्टर हटवाया. वाराणसी में कानपुर की घटना और ज्ञानवापी के मामले को देखते हुए पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने अपनी टीम के साथ पैदल गश्त की.
चंदौली में भी कई थाना इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठकें की. सभी बड़े बाजारों में पुलिस बल तैनात है. मुजफ्फरनगर में तो पुलिस ने जुमे की नमाज शांति से निपटे इसके लिए बाकायदा मॉक ड्रिल की. खुद एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस बल के साथ रोड पर निकले.
शांति बनी रहे इसके लिए मेरठ में ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं. हर जगह नजर रखी जा रही. पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ भी बैठक की. कुछ ऐसा ही ऐहतियाती इंतजाम बिजनौर में भी दिखा. पुलिस ने मस्जिदों के आसपास के इलाकों में ड्रोन उड़ाकर जायजा लिया. ऊंची इमारतों की छतों पर नजर रखी जा रही है.
गोंडा में एसपी ने एक मुस्लिम बुजुर्ग को नमाज होने तक का चौकी इंचार्ज बनने का लुभावना ऑफर दिया और सकुशल नमाज सम्पन्न होने पर चाय पिलाने का वादा किया. मंसूर अहमद ने कहा कि एसपी साहब ने मुझे नमाज होने तक चौकी इंचार्ज बनाया है, मुझे नमाज सकुशल सम्पन्न होने पर चाय पिलाने को कहा है.
मंसूर अहमद फल व्यवसायी हैं और चौक बाजार के मनोरंजन चौराहे पर इनकी दुकान है. हर शहर कस्बे में सारे एहतियाती इंतजाम है. इसे देखकर आश्वस्त हुआ जा सकता है कि यूपी में अमन चैन बना रहेगा.
(ब्यूरो रिपोर्ट आजतक)