कानपुर हिंसा में एक और गिरफ्तारी की गई है. अब तक इस मामले में 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं पुलिस प्रशासन ने आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू रखने का फैसला लिया है. यह फैसला जुमे की नमाज से ठीक एक दिन पहले लिया गया है. इस दौरान सभी तरह के धरना प्रदर्शनों पर रोक जारी रहेगी.
लखनऊ में भी लगाई गई धारा 144
जुमे की नमाज को देखते हुए लखनऊ में भी तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है. लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस पीयूष मोर्डिया ने बताया कि धारा 144 शुक्रवार तक लागू की गई है. इस दौरान सार्वजनिक स्थानों और रास्तों पर नमाज, पूजा, अर्चना, जुलूस और अन्य प्रकार के धार्मिक आयोजन पर रोक रहेगी.
हिंसा का एक और CCTV फुटेज आया सामने
कानपुर हिंसा का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हिंसा कार्रवाई की प्रतिक्रिया नहीं थी बल्कि पूर्व नियोजित तरीके से हमला किया गया था. उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और सामान लूट लिया. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दंगाइयों ने बाइक तोड़ दी, इतना ही नहीं दुकान से लगे कोल्ड ड्रिंक्स के गत्ते के डिब्बे भी तोड़ डाले.
दंगाइयों का इरादा न केवल पथराव, बम फेंककर लोगों को घायल करना था, बल्कि वे दुकानों और सामानों को भी नुकसान पहुंचाना चाहते थे. वहीं वीडियो में साफ हो गया कि दंगाइयों ने किशोरों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया. दंगों में किशोर सबसे आगे नजर आ रहे हैं. जिनमें से ज्यादातर ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है. पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.
हिंसा में पुलिस ने दर्ज की 8 FIR
कानपुर हिंसा मामले में कुल 8 FIR दर्ज की जा चुकी हैं. इनमें 2 FIR पुलिस की ओर से दर्ज की गई हैं. जबकि एक मामला चंडेश्वर हटे के लोगों ने दर्ज कराया था. 2 FIR एसआईटी ने दर्ज की. इसके अलावा पुलिस ने सोशल मीडिया पर हेट पोस्ट के मामले में तीन और FIR दर्ज की हैं.
पुलिस ने बनाई एक कमेटी
कानपुर हिंसा में आरोपी को चिह्नित करने और निर्दोष लोगों का उत्पीड़न रोकने के लिए पुलिस ने एक कमेटी बनाई है. ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी की अगुवाई में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. दरअसल कई आरोपियों के परिवारों की ओर से निर्दोष होने का प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने कमेटी बनाई है.
जफर हयात हाशमी की पुलिस रिमांड
हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को पुलिस रिमांड नहीं मिली है. कानपुर के जीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस मामले में कोर्ट में बहस हुई थी. शुक्रवार को भी कोर्ट में बहस होगी. बहस पूरी होने के बाद पुलिस कस्टडी रिमांड मिलेगी.
हिंसा मामले में 55 आरोपी गिरफ्तार
कानपुर हिंसा में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. पुलिस ने जारी किए पोस्टर के 26वें नंबर के आरोपी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ईस्ट की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. कानपुर हिंसा में अबतक 55 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की ACS से मुलाकात
वहीं इस मामले में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के मुस्लिम धर्मगुरु और मौलानाओं ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव होम अवनीश कुमार अवस्थी से लोकभवन में मुलाकात की. उन्होंने नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई और किसी भी धर्म के खिलाफ टिप्पड़ी किए जाने पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
शहर के काजी अपने बयान से पलटे
वहीं शहर के काजी हादी अब्दुल कुद्दुस ने कहा कि कानपुर में जो हुआ, वो अच्छा नहीं हुआ है. लेकिन हमारे सामने सबसे बड़ा मसला है कि हमें आपसी रिश्तों को ठीक रखना है. उन्होंने संभावना जताई है कि शायद अब कोई गिरफ्तारी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मैंने जो जोश में कुछ बातें कह दी थीं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उसका गलत मतलब निकाला जाए. उन्होंने अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने काम में लग जाएं और किसी भी तरह की परेशानी हो तो मुझसे संपर्क करें. बता दें कि काजी साहब ने एक दिन पहले आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलने वाली बात पर कहा था कि हम सिर पर कफन बांधकर निकलेंगे.