scorecardresearch
 

यहां तो हद ही हो गई! मंच था रामलीला का... बज रहा था 'सलाम-ए-इश्क मेरी जां जरा कबूल कर लो'

रामलीला के मंच पर फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' का गाना 'सलाम-ए-इश्क मेरी जां जरा कबूल कर लो...' बजाया गया. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे. बावजूद इसके मंच पर डांस होता रहा. कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों ने आयोजकों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
रामलीला के मंच पर डांस
रामलीला के मंच पर डांस

यूपी के हरदोई में रामलीला के मंच पर हुए डांस के मामले में विवाद छिड़ गया है. देर रात रामलीला का कार्यक्रम जैसे ही खत्म हुआ, मंच पर फिल्मी गाने बजने लगे. इसके बाद कलाकार जमकर थिरके. काफी देर तक रामलीला के मंच पर डांस होता रहा. धार्मिक कार्यक्रम में फिल्मी गानों पर डांस को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया.

मंच पर हुआ जमकर डांस 

जिले के संडीला कस्बे में गल्ला मंडी परिसर में रामलीला का कार्यक्रम किया गया था. रामलीला कमेटी के चेयरमैन अभय गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम चल रहा था. देर रात धार्मिक कार्यक्रम खत्म हुआ. इसके बाद मंच पर ही फिल्मी गाने बजे और जमकर डांस हुआ.

'सलामे इश्क मेरी जां कबूल कर लो...' 

रामलीला के मंच पर फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' के गाने 'सलाम-ए-इश्क मेरी जां जरा कबूल कर लो...' बजाया गया. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे. बावजूद इसके मंच पर डांस होता रहा. कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

देखते ही देखते मामले ने पकड़ा तूल 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने धार्मिक कार्यक्रम के मंच पर इस तरह के डांस पर ऐतराज जताया. साथ ही ऐसा करके धार्मिक भावनाएं आहत करने की भी बात कही.

Advertisement

एएसपी ने दिए जांच के निर्देश

मामले की जानकारी होने पर एएसपी हरदोई अनिल कुमार ने कहा, "किसी धार्मिक कार्यक्रम के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. उसमें कुछ फिल्मी गाने बजाए जा रहे हैं. पता चला है कि ये वीडियो थाना संडीला में किसी क्रार्यक्रम के हैं. थानाध्यक्ष संडीला को निर्देशित किया गया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई करें."  

 

Advertisement
Advertisement