scorecardresearch
 

हेमा मालिनी ने पूरी की ब्रज 84 कोस यात्रा, बोलीं- ज्यादातर जगह हालत चिंताजनक

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने ब्रज के विकास के लिए 401 किमीटर लंबी ब्रज चौरासी कोस यात्रा की. उन्होंने 17 से 23 अप्रैल के बीच यह यात्रा की. यूपी व्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा के साथ सांसद ने 43 गांवों और 32 पड़ाव स्थल का दौरा किया.

Advertisement
X
17 से 23 अप्रैल तक बीजेपी सांसद ने की यात्रा
17 से 23 अप्रैल तक बीजेपी सांसद ने की यात्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 अप्रैल को बीजेपी सांसद ने शुरू की थी 84 कोस ब्रज यात्रा
  • यात्रा के दौरान 43 गांवों और 32 पड़ाव स्थल पर गईं बीजेपी नेता

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि चौरासी कोस ब्रज यात्रा में उन्हें कई खामियां मिली हैं. उन्होंने पीटीआई को बताया, 'मैंने ब्रज यात्रा के दौरान 43 गांवों और 32 पड़ाव स्थल का दौरा किया और ज्यादातर जगह की हालत दयनीय है.' सांसद ने कहा कि महिलाओं को समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि पूरे परिक्रमा मार्ग पर उनके लिए शौचालय नहीं है. जल्द ही परिक्रमा मार्च पर शौचालय बनाए जाएंगे.

हर दो KM पर महिलाओं के लिए बनेंगे टॉयलेट

मथुरा सांसद ने कहा कि हर दो किमी के बाद शौचालय, स्नानघर, ठहरने के लिए अस्थायी व्यवस्था, प्रवचन के लिए हॉल, पूरे मार्ग पर पेड़ आदि की व्यवस्था की योजना बनाई गई है. हेमा मालिनी ने कहा कि यूपी व्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्रा और उनकी टीम के साथ 84 कोस ब्रज यात्रा के नवीनीकरण के दौरान शामिल किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की. 

यात्रा के दौरान लोगों से समस्याएं जानी

नंद बाबा-मां यशोदा के लिए श्रीकृष्ण ने शुरू की थी यात्रा

वहीं बांके बिहारी मंदिर के पुजारी ज्ञानेंद्र गोस्वामी ने कहा कि जुलाई और अक्टूबर के बीच सबसे ज्यादा लोग तीर्थयात्रा पर आते हैं क्योंकि एक पौराणिक कथा के अनुसार भगवान कृष्ण की आज्ञा के अनुसार देश के सभी तीर्थों के प्रमुख इन चार महीनों के लिए बृजभूमि में रहते हैं. पुजारी ने बताया कि 84 कोस ब्रज यात्रा भगवान कृष्ण ने नंद बाबा और उनकी माता यशोदा की इच्छा को पूरा करने के लिए शुरू की थी.

Advertisement

परिक्रमा मार्ग पर जल्द की जाएंगी कई व्यवस्था

2022 में पूरी हो जाएगी 5,000 करोड़ की योजना 

केंद्र ने बृजभूमि की 84 कोस परिक्रमा को राष्ट्रीय महामार्ग घोषित किया है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसका पूरा श्रेय हेमा मालिनी को दिया था. जनवरी में मंत्री ने कहा था कि भारत माला-2 के तहत 5,000 करोड़ की योजना का भूमि पूजन चुनाव के बाद किया जाएगा, जबकि इसको 2022 तक पूरा किया जाएगा.

परिक्रमा मार्ग पर बनेंगी 5 फुट चौड़ी घास की क्यारियां

मंत्री ने कहा था कि योजना के तहत हर परिक्रमा मार्ग पर पांच फुट चौड़ी घास की क्यारियां बनाई जाएंगी, सड़कों के दोनों ओर पेड़ लगाए जाएंगे ताकि परिक्रमा करने वालों को अच्छा अनुभव हो सके. हॉल्टिंग प्वाइंट में भोजनाल, शौचालय और अन्य सुविधाओं की पूरी व्यव्स्था की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement