scorecardresearch
 

हैदराबाद: सबमर्सिबल पंप में करंट की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

हैदराबाद के शैकपेट डिवीजन में सबमर्सिबल पंप से करंट लग रहा था. उस बीच पानी के संपर्क में आने की वजह से एक युवक को पहले झटका लगा. उसे बचाने आए दो अन्य लड़कों को भी करंट लग गया, जिसकी वजह से तीनों युवकों की मौत हो गई.

Advertisement
X
करंट की चपेट में आने से हुई मौत
करंट की चपेट में आने से हुई मौत

हैदराबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां करंट लगने से तीन युवकों की मौत हो गई है. शैकपेट डिवीजन की पैरामाउंट कॉलोनी में ये घटना हुई है. बताया जा रहा है कि पहले एक युवक को करंट लगा था, उसे बचाने गए दोनों युवक भी करंट की चपेट में आ गए.  

हैदराबाद के शैकपेट डिवीजन में सबमर्सिबल पंप से करंट लग रहा था. उस बीच पानी के संपर्क में आने की वजह से एक युवक को पहले झटका लगा. उसे बचाने आए दो अन्य लड़कों को भी करंट लग गया, जिसकी वजह से तीनों युवकों की मौत हो गई. इस घटना के तुरंत बाद बंजारा हिल्स पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसको लेकर हैदराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इन तीनों युवकों की पहचान रजाक (15), अनस (18) और रिजवान (18) के रूप में हुई है.  

सुबह की सैर करने में हो गई थी मौत

इससे पहले मार्च महीने में सिकंदराबाद के पद्मारावनगर स्थित जीएचएमसी पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी. घटना सुबह करीब 6 बजे हुई, प्रवीण मुदिराज (40) रोजाना की तरह सुबह की सैर पर निकले हुए थे. पुलिस ने बताया कि शहर में भारी बारिश की वजह से बिजली का एक तार टूटकर जमीन पर गिर गया था. प्रवीण को चलते समय वह नहीं दिखाई दिया और उसके ऊपर पैर रख दिया, जिसकी वजह से बिजली का करंट लगा, जिसमें उनकी मौत हो गई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement